बालोद: धान मिंजाई के दौरान बड़ा हादसा…ट्रेक्टर पलटने से तीन दबे…एक की मौत..

बालोद। भेडिय़ा नवागांव में धान मिंजाई करने की मशीन थे्रसर सहित टै्रक्टर पलट गई। टै्रक्टर में दबने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बालोद जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर ग्राम भेडिय़ा नवागांव में थ्रेसर सहित ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही तीन लोग दूर छिटक गए और तीन दब गए। दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। एक युवक ट्रैक्टर में ही दबा रहा जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है।
भेडिय़ा नावगांव निवासी अशोक, डोमेश्वर, टीकम, खुश्लेश, सुमन, रामजी और जितेंद्र सभी थ्रेसर में धान मिंजाई करने गए थे। काम निपटा कर घर आते समय गांव के तालाब पार के पास ट्रैक्टर और उसमें लगे थ्रेसर पलट गया। ट्रैक्टर में सवार अशोक, डोमेश्वर व खुश्लेश दूर छिटक गए, वहीं रामजी, टीकम और सुमन ट्रैक्टर के इंजन में ही दब गए।
टीकम और रामजी को किसी तरह खींचकर बहार निकाला गया, सुमन की दबने से मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर में दबे मृत युवक को बाहर निकाला।
मृतक सुमन भेडिय़ा बीते कुछ दिनों से थ्रेसर में धान की मिंजाई करने अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। घायल टीकम कस्तूरे ने बताया कि जिस तालाब पार से कभी कोई चार पहिया वाहन नहीं ले जाता। उस तालाब पार से ट्रैक्टर के इंजन में थ्रेसर लगाकर चढ़ा रहे थे। थ्रेसर के कारण ट्रैक्टर लोड नहीं ले पाया और तालाब पार में चढऩे के पहले ही लुढ़कने लग गया। घटना इसी लापरवाही के चलते हुई है।
यह भी देखे : VIDEO, रायपुर: भाठागांव में भीषण कार हादसा…वाहन के परखच्चे उड़े…वालफोर्ट सिटी निवासी युवक की मौके पर ही मौत…