छत्तीसगढ़सियासत

कर्नाटक चुनाव: अजीत जोगी ने कहा भाजपा को क्षेत्रीय दल रोक सकता है, किंगमेकर बनने पर देवगौड़ा और कुमारस्वामी को दी बधाई, दस सीट भी नहीं जीत पाएंगी कांग्रेस

रायपुर। कर्नाटक चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे जेडीएस के एचडी देवगौड़ा और कुमार स्वामी को जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने ट्वीट करके बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि कर्नाटक चुनाव 2018 ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बीजेपी को केवल क्षेत्रीय दल ही रोक सकते हैं। जनता कांग्रेस की तरफ से मैं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और जनता दल सेक्युलर के नेता और कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को हार्दिक बधाई देता हूँ।

अजीत जोगी ने कर्नाटके सियासी घमासान के बीच एक क्षेत्रीय दल के किंगमेकर बनने की भूमिका के बीच अपने ट्वीट के जरिये यह साफ करने का प्रयास किया है कि छत्तीसगढ़ में भी एक क्षेत्रीय दल इस तरह से उभर सकता है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा को केवल क्षेत्रीय दल ही रोक सकता है। इससे वे यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश में वह दल जनता कांग्रेस है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस किंगमेकर की भूमिका में होगी। अजित जोगी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम आश्चर्यचकित करने वाला है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस दहाई की संख्या पार नहीं कर पायेगी। उन्होंने कहा की कर्नाटक चुनाव से एक बार फिर सिद्ध हो गया की भारतीय जनता पार्टी को केवल क्षेत्रीय दाल के नेतृत्व में ही रोका जा सकता है। उन्होंने बंगाल का उदाहरण देते हुए ममता बनर्जी का उल्लेख किया। श्री जोगी ने कहा की कांग्रेस की कोर वोट हमारे पक्ष में है इसलिए कांग्रेस का जितना असंभव है। छत्तीसगढ़ में सीधा मुकाबला जनता कांग्रेस और भाजपा के बीच है, जिसमें जनता कांग्रेस को विजय मिलेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर जोगी ने कहा की अभी कही से कोई प्रस्ताव नहीं आया है, जब आएगा तो देखेंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471