छत्तीसगढ़
धमधा SDM का इलाज के दौरान निधन, पेट में संक्रमण का करा रहे थे इलाज

दुर्ग। धमधा विकासखंड के एसडीएम विकास नायक (35) की मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान निधन हो गया है। ऐसा बताया जाता है कि वे पेट में संक्रमण का इलाज करवा रहे थे। उनकी हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर थी। उनका राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। ट्रैनिंग के बाद विकास नायक वर्तमान में धमधा में एसडीएम की रुप में पदस्थ थे।
हालत बिगडऩे के बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। विकास की पहली पदस्थापना धमधा में तहसीलदार के पद पर हुई थी, फिर उन्हें बस्तर भेजा गया था। 2015 में उन्हें फिर से धमधा में एसडीएम बनाकर पदस्थ किया गया था। एसडीएम विकास नायक के निधन पर कलेक्टर उमेश अग्रवाल व एडीएम संजय अग्रवाल ने दुख व्यक्त किया है।