कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने खेला दांव, कुमारस्वामी को दिया CM बनने का ऑफर

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। दोपहर 2.30 बजे तक आये रुझानों में बीजेपी 84 सीटें जीत चुकी है और 19 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस ने अब तक 55 सीटें जीती हैं और 24 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीएस ने 21 सीटें जीतकर 16 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। हालांकि कांग्रेस नेता बीच-बीच में अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शुरूआती रूझानों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा दिया है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कुछ समय में शुरुआती रूझान पलटेंगे और उनकी सरकार बनेगी, हालांकि ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है हमें उम्मीद है कि हमारी जीत होगी, लेकिन पार्टी ने सारे विकल्प खुले रखे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी ने कुमारस्वामी को गठबंधन में सरकार बनाने का न्यौता देते हुए उन्हें सीएम पद का ऑफर दिया है।
यहाँ भी देखे – कर्नाटक चुनाव पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया: छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज होकर कांग्रेस करेगी जीत का आगाज