Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की…..

तिरुपति। आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

 

तिरुमाला देवस्थानम में पूजा-अर्चना और दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:45 बजे के लगभग महबूबाबाद में और दोपहर 2:45 बजे के लगभग करीमनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

शाम को पांच बजे के लगभग हैदराबाद में रोड शो कर प्रधानमंत्री सोमवार को अपने चुनावी कार्यक्रम का समापन करेंगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के अमीरपेट साहेब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेकेंगे।

 

रात 8 बजे के लगभग प्रधानमंत्री के हैदराबाद में ही कोटी दीपोत्सवम कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। तेलंगाना में विधान सभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

Back to top button