
रायपुर। राहुल गांधी की रायपुर बैठक पर आक्रमक अंदाज में टीजर जारी करते हुए जोगी कांग्रेस ने चुनौती दी है कि छत्तीसगढ़ केमाटीपुत्र अजीत जोगी की तरह रायपुर के साईंस कॉलेज का मैदान भर कर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को ललकार कर दिखाए। 60 सालों तक देश पर राज करने वाले राष्ट्रीय दल कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी रायपुर के बंद कमरे में बैठक कर किसे चुनौती देने आ रहे हैं। अजीत जोगी के गृह क्षेत्र कोटमी में भी बुरा हाल है। युवराज राहुल गांधी की कोटमी सभा का डोम अट्टारह हजार दो सौ बीस वर्गफिट है,
जबकी छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र अजीत जोगी के नवजवान दल की पेन्ड्रा सभा का टेंट एक लाख बीस हजार वर्गफिट है। पार्टी के प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि इस बार बार जोगी सरकार। जनता कांग्रेस ने जो टीजर जारी किया है, उसमें लिखा है कि दिल्ली वालों की छत्तीसगढ़ में घुसपैठ होगी बंद, छत्तीसगढ़ में होंगे छत्तीसगढिय़ों के फैसले, आओ मिलकर करे ये प्रबंध। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी जनता कांग्रेस ने एक टीचर जारी करते हुए राहुल गांधी के रोड शो को घेरने का प्रयास किया था।