
रायपुर। दंतेवाड़ा की युवती का राजधानी में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर युवती का रायपुर बुलाया था। जो जानकारी अभी तक मिली है उसके मुताबिक आरोपी कारोबारी ने युवती को पेय पदार्थ में मिलाकर नशीली चीज मिलाकर पिलाई। जिसे पीने के थोड़ी देर बार वह बेहोश हो गई। जब युवती बेहोश थी उसी दौरान आरोपी कारोबारी ने उसकी इज्जत लूट ली। युवती को जब होश आया तब उसे पता चला कि आरोपी कारोबारी ने उसके साथ कुकर्म किया है। इस मामले को लेकर जो कहानी सामने आई है उसके मुताबिक दंतेवाड़ा में पीडि़ता के पास राजधानी के कारोबारी पीयूष नमनानी का फोन गया था हालांकि वह रॉग नंबर था। युवती ने गलत नंबर कहते हुए फोन काट दिया।
कुछ दिन बाद आरोपी पीयूष ने फिर फोन किया और बातों ही बातों में उसे नौकरी का झांसा दे दिया। नौकरी की बात सुनकर युवती रायपुर आ गई। कारोबारी पीयूष पहले युवती को अपने एक दोस्त के यहां रुकवाया। फिर अगले दिन उसने युवती को एक दुकान दिखाई और कहा कि यहां तुम्हारी नौकरी लग जाएगा। इसके बाद अगले दिन उसने युवती को झांसा दिया और पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर उसका फायदा उठाया। मामले की शिकायत सिविलि थाना में की गई है और जांच की जा रही है।
यहाँ भी देखे –