छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने ट्रेक्टर जलाया

बीजापुर। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना के तहत पुल-पुलिया निर्माण में लगी मेस्सी कंपनी की ट्रेक्टर में बीती रात नक्सलियों ने आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में ट्रेक्टर के सीट स्टेयरिंग इंजन की वायर पूरी तरह जल चुके हैं।

घटनास्थल पर ही एक मिक्सर मशीन को भी लकड़ी डालकर जलाने का प्रयास किया गया था। बिना सुरक्षा के चल रहे सड़क निर्माण कार्यों में अब तक नक्सली पुसगुड़ी, तुमनार, पोंजेर में आगजनी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

यहाँ भी देखे – पटरी पर पेड़ गिराकर नक्सलियों ने किया रेल यातायात ठप, जवानों से हुई मुठभेड़, 2 जीवित बम भी बरामद

Back to top button
close