छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत… खुलेंगे 7 जिलों में आदर्श आवासीय महाविद्यालय…निर्माण के लिए 70 करोड़ 45 लाख 15 हजार की मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों सहित दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 7 नये आदर्श आवासीय महाविद्यालय खोलने जा रही है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य के 7 जिलों में आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 70 करोड़ 45 लाख 15 हजार की मंजूरी प्रदान की गई।

प्रत्येक आवासीय महाविद्यालय भवन की निर्माण लागत 10 करोड़ 6 लाख पांच हजार रूपए है। मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर द्वारा इस आशय का आदेश परियोजना संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रायपुर को जारी कर दिया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार आवासीय महाविद्यालय के जरिये उच्चतर शिक्षा को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत सात नये आवासीय महाविद्यालय के लिए राशि मंजूर कर दिए गए है।

News





WP-GROUP

जल्द ही इन आवासीय महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इस नवीन आवासीय महाविद्यालय में बालक और बालिका विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग छात्रावास भवनों को निर्माण किया जाना है। बालिका वर्ग के लिए 2 करोड़ 72 लाख 81 हजार रूपए की लागत से और बालक वर्ग के लिए 2 करोड़ 53 लाख 67 हजार रूपए प्रति छात्रावास की लागत से छात्रावास भवनों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए स्वीकृत इन नवीन आदर्श आवासीय महाविद्यालयों में शासकीय आदर्श महाविद्यालय बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, कोरबा और महासमुन्द जिला शामिल है।

यह भी देखें : 

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के ओएसडी प्रवीण शुक्ला हटाए गए…विभाग ने जारी किया आदेश

Back to top button
close