ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

समय से पहले पहुंचेगा मानसून

नई दिल्ली। इस बार मानसून समय से चार दिन पहले ही आ जाएगा। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून 28 मई को केरल में दस्तक देगा। उसने बताया कि मानसून 20 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप पहुंचेगा और इसके बाद 24 मई को यह श्रीलंका में दस्तक देगा और फिर आगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा। स्काइमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, ’28 मई को मानसून के केरल में दस्तक देने की पूरी संभावना है।

‘आमतौर पर एक जून को मानसून केरल में दस्तक देता है। इस साल स्काईमेट और मौसम विभाग ने 100 फीसद सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की है। वहीं अप्रैल में मौसम विभाग (आइएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून का लंबी अवधि (एलपीए) का औसत 97 फीसद रहेगा जो कि इस मौसम के लिए सामान्य है। कम मानसून की बहुत कम संभावना है।

यहाँ भी देखे – छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आ सकता है तूफान, अलर्ट जारी…

Back to top button