छत्तीसगढ़

सरपंच की हत्या करने वाला नक्सली पकड़ाया

बीजापुर। सरपंच की हत्या करने वाले नक्सली सुखराम वेको जिले की कुटरू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना कुटरू से एक बल नक्सली गश्त सर्चिंग, नक्सली आरोपियों, वारंटियों की तलाश में ग्राम पाताकुटरू, दरभा, तेलीपेंटा की ओर रवाना हुआ था। ग्राम तेलीपेंटा जंगल एवं इन्द्रावती नदी के किनारे कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, घेराबंदी पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

पूछताछ पर उसने अपना नाम सुखराम वेको बताया, जो नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्यरत है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पिछले महीने 24 अपै्रल को दरभा सरपंच सोमारू माड़वी की हत्या में शामिल रहा है। बेको की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया किया गया।

यहाँ भी देखे –  सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को नक्सलियों ने फूंका

Back to top button
close