क्राइमछत्तीसगढ़

शारीरिक संबंध बनाने से इंकार किया तो कर दी थी वृद्धा की हत्या, पुलिस ने सुलझाई मंगली बाई मर्डर की गुत्थी

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में बीते 5 मई को मंगली बाई की रक्तरंजित लाश मिली थी। पीएम के बाद पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगली बाई की हत्या अवैध संबन्ध बनाने से इंकार करने पर की गई थी। क्राइम ब्रांच व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार नरियरा गांव की मंगली बाई घर में अकेली रहती थी। उसके बेटे की मौत के बाद उसकी बहू मायके में रहती है।

गांव के मुरीत निर्मलकर का मंगली बाई से लंबे समय से अवैध संबन्ध था। 5 मई की रात मुरीत ने शराब खरीदकर पी। इसके बाद मुरीत मंगली बाई से शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था। मंगली बाई के इनकार करने पर मुरीत ने उसकी हत्या कर दी। उक्त कार्यालय में क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी, सउनि मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक राघवेंद्र घृतलहरे, दामोदर जायसवाल, रोहित कहरा, विवेक ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

यहाँ भी देखे – सरपंच की हत्या करने वाला नक्सली पकड़ाया

Back to top button
close