खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासत

भाजपा ने कहा भूपेश बघेल खोजलम्बस, विकास की खोज करके रहूंगा, पोस्टर जारी करके साधा निशाना

रायपुर। भाजपा की विकास यात्रा के विपक्ष में कांग्रेस विकास खोजो यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस विकास यात्रा के अगले दिन यह यात्रा निकालेगी। प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल इससे पहले विकास की चिडिय़ा को लेकर भी ट्वीटर में बीजेपी पर लगातार निशान साधते रहे हैं। अब बीजेपी ने भूपेश को एक नए नाम से संबोधित करने वाला पोस्टर जारी किया है, जिसमें कोलम्बस की तरह खोजलम्बस का नाम दिया गया है।

बीजेपी ने पोस्टर में लिखा है कि भूपेश का कहना है कि वे विकास की खोज करके रहेंगे, इसलिए हो सकता है कि इस खोजलम्बर को विकास मिल जाए। पोस्टर में लिखा है कि अब शायद इस खोजलम्बस को विकास मिल ही जाए। विकास यात्रा बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान है, जिसे लेकर तैयारियों जोरों पर है। एक रथ भी तैयार किया गया है, जिसमें विकास की यात्रा घूमेगी। कांग्रेस ने भी इसे अपोज करने के लिए रणनीति बनाई है।

यहाँ भी देखे –  BREAKING: शिक्षाकर्मियों की महापंचायत में फैसला, राज्यभर में विधानसभा वार करेंगे संविलियन संकल्प सभा, वोट जरुर करेंगे, लेकिन उसे जो देगा संविलियन…

Back to top button
close