छत्तीसगढ़

हथियार समेत 4 नक्सलियों ने किया समर्पण, दो गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित, पुलिस द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान से दबाव में आकर व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा, आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडऩा एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर 4 सक्रिय नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष देशी कट्टे के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित सभी माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं।


एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि सरेंडर नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर माड़ा व प्रकाश, डीएकेएमएस (दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ) अध्यक्ष सिंगा एवं पूर्व डीएकेएमएस अध्यक्ष हिड़मा शामिल हैं। एक अन्य कार्रवाई में चिंतलनार थाना क्षेत्र के जंगल में दबिश देकर पुलिस ने दो स्थायी वारंटी नक्सलियों नागाराम निवासी कुंजाम हुर्रा एवं तोंगगुड़ा निवासी मड़कम सुक्का को गिरफ्तार किया है। स्थायी वारंटी नक्सली हुर्रा व सुक्का दोनों माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। नक्सली हुर्रा मोरपल्ली के पास आईईडी विस्फोट कर जवान को घायल करने, नागाराम के ग्रामीण नुप्पो चैतू की हत्या करने एवं सुक्का तोंगगुड़ा निवासी ग्रामीण पोडिय़म पोज्जा से मारपीट करने की नक्सली वारदात में शामिल होने के आरोपी है।

यहाँ भी देखे –  BREAKING NEWS : राजनांदगांव के खूटागढ़ इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

Back to top button
close