सिपाही ने वर्दी पहनकर भीख मांगने की CM से मांगी इजाजत, लिखा लेटर, कहा परिवार है, पत्नि के इलाज का खर्च

मुंबई पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने सीएम फडणवीस को चिठ्ठी लिखकर वर्दी पहनकर भीख मांगने की अनुमति मांगी है। इस सिपाही ने अपनी चि_ी में दो महीने से वेतन नहीं मिलने का हवाला देते हुए लिखा है कि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाने में असमर्थ है। आरक्षक ने पत्र की एक प्रति मुंबई पुलिस कमिश्नर और विभाग के सीनियर अधिकारियों को भी भेजी है। कांस्टेबल दन्यनेश्वर अहीरराव ने अपनी बीमार पत्नि की देखभाल और घरेलू खर्च निकालने के लिए भीख मांगने की मंजूरी देने को कहा है। अहीरराव स्थानीय शस्त्र इकाई से जुड़े हैं। उनकी तैनाती उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री की सुरक्षा में लगे दल में है।
सिपाही ने पत्र में लिखा है कि 20 से 22 मार्च के बीच उन्होंने छुट्टी ली थी, लेकिन पत्नि के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण वह छुट्टी खत्म होने के बाद काम पर नहीं लौट सके। पत्र में उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने अपनी इकाई के प्रभारी को पांच दिन की आपात छुट्टी लेने की जानकारी दी थी और पत्नि के इलाज के बाद वह 28 मार्च को काम पर लौट आए थे, लेकिन इसके बाद उसका वेतन रोक दिया गया और इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई।
यहाँ भी देखे – दिन दहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, वकीलों ने किया जमकर हंगामा, बस में लगा दी आग