क्राइमछत्तीसगढ़

सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर ने अय्याशी में उड़ा दिए लाखों रुपए…

बिलासपुर। सरकारी दुकान में कार्यरत एक सुपरवाइजर ने शराब बिक्री से मिली लाखों रुपए को अय्याशी में उड़ा दिए। सुपरवाइजर के इस कारनामा का खुलासा तब हुआ जब कंपनी द्वारा ऑडिट कराया गया। इस कंपनी के एरिया मैनेजर ने सुपरवाइजर को रकम जमा कराने दो माह का समय दिया, लेकिन वह रकम जमा नही कर पाया। अंत में सुपरवाइजर के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अब पुलिस सुपरवाइजर की तलाश कर रही है।
सिरगिट्टी पुलिस के मुताबिक कोरबा निवासीआकाश गुरु दीवान यदुनंदन नगर की सरकारी शराब दुकान में सुपरवाइजर का काम करता था।

उसने शराब बिक्री की रकम में से 5 लाख 36 हजार रुपए अय्याशी और दूसरे कामों में खर्च कर दिए। ईगल हंटर कंपनी द्वारा ऑडिट कराए जाने पर इस बात की जानकारी मिली जिससे कंपनी के एरिया मैनेजर आशीष मिश्रा ने उसे रुपए जमा करने के लिए 2 माह का समय दिया पर इस अवधि के दौरान आकाश रुपए जमा नहीं कर सका। अंत में एरिया मैनेजर आशीष मिश्रा ने सिरगिट्टी थाने में गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यहाँ भी देखे – सरकारी शराब दुकान में चोरी, चंद घंटे में ही पकड़े गए आरोपी

Back to top button
close