छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राहुल गांधी खुद PM बनना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के नेताओं को कौन फटकार लगाएगा? भाजपा ने कहा यह मुंगेरीलालों की पार्टी है

रायपुर। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नेताओं की नहीं मुंगेरीलालों की पार्टी है। पहले खुद प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को दिल्ली बुलाकर फटकार लगाने वाले राहुल गांधी अब खुद 2019 में पीएम बनने के सपने देख रहे हैं। अब इन्हें फटकार कौन लगाएगा। सोनिया गांधी या जनता? छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वे सीएम बनना चाहते हैं। उसके बाद भूपेश बघेल ने सीएम की कुर्सी पर काबिज होने की इच्छा जताई थी। फिर कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने भी अपने ही नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था वे भी सीएम के लिए आदिवासी दावेदार है।

इससे कांग्रेस की सियासी जमीन गरम हो गई थी। इसके बाद राहुल गांधी ने दिल्ली में कहा था कि सीएम बनने से पहले राज्य में सरकार बनाए। फिर राहुल गांधी ने खुद यह कह दिया किया की 2019 में कांग्रेस को बहुमत मिला तो मैं पीएम बनूंगा। इसी को आधार बनाकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कार्टून ट्वीटर पर पोस्ट किया है, जिसमें सीएम और पीएम को लेकर तंज कसा गया है।

यहाँ भी देखे – VIDEO: टीएस सिंहदेव कर रहे चुनावी घोषणा पत्र के लिए आमजनों से चर्चा

Back to top button
close