इंदिरा गांधी कृषि यूनिविर्सिटी के कुलपति सहित सात पर दर्ज होगा भ्रष्ट्राचार का मामला, कोर्ट ने दिया आदेश

रायपुर। न्यायधीश अनंत दीप तिर्की ने इंदिरा गांधी कृषि यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित 7 लोगों के पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने तेलीबांधा थाना को निर्देशित किया है कि वह आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करे। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि इंदिरा गांधी कृषि यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एसके पाटिल सहित 7 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर कोर्ट में अपील की थी।
जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अनंत दीप तिर्की ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि डॉ. शिवकुमार श्रीवास्तव, माधुरी यादव, केके चारी, पुष्पा साहू, पुष्पा यादव, अमिताभ शर्मा और रूबी मजूमदार पर भ्रष्ट्राचार का मामला दर्ज किया जाएगा।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE: शिक्षाकर्मी संविलियन, डाइंग कैडर का सरकारी बहाना झूठा, एक लेटर ने खोला सारा राज