
रायपुर। छत्तीसगढ़ की 5वीं विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया गया। सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने सभी विधायकों को पद की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले शपथ ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। इसके बाद एक-एक कर कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। इस दौरान विधानसभा की पहले सत्र में विपक्ष से एक भी नेता मौजूद नहीं थे। जिसे लेकर कांग्रेस ने जमकर चुटकी ली।
यह भी देखें : भूपेश सरकार का एक और फैसला…सरकारी प्रकाशनों में अब दीनदयाल उपाध्याय का प्रतीक चिन्ह मुद्रित नहीं करने के निर्देश…