छत्तीसगढ़सियासत

पत्थरगड़ी पर जनता कांग्रेसी की रिपोर्ट: धर्मातंरण वाली बात झूठी, आदिवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

रायपुर। पत्थरगड़ी को लेकर राज्य में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के साथ जनता कांग्रेस ने भी पत्थरगड़ी को लेकर एक जांच समिति बनाई थी। जिसका प्रभार विधायक आरके राय को सौंपा गया था। मंगलवार को समिति ने जशपुर के दौरे के बाद अपनी रिपोर्ट मीडिया के सामने रखी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक आरके राय ने बताया कि जशपुर में आदिवासी आज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

ऐसे में उनके द्वारा किया जा रहा आंदोलन सही है। इस मामले में जो धर्मातंरण की बात हो रही है वह पूरी तरह गलत है और इसे तूल देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जूदेव परिवार इसके लिए जिम्मेदार है। वे पत्थरगड़ी को धर्मातंरण से जोड़ रहे हैं, ताकि इसका राजनीतिक लाभ उठाय जा सके। श्री राय ने कहा पत्थरगड़ी के पीछे किसी भी मिशनरी संगठन का कोई हाथ नहीं है।छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस ने पत्थलगड़ी मामले की जांच पूरी कर ली है। विधायक आर के राय की अगुवाई में गई टीम ने 21 बिंदुओं पर जांच की है। राय ने पत्थलगड़ी को सामाजिक और संवैधानिक बताया है। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की जांच टीम पिकनिक मनाने गई है। श्री राय ने कहा कि पत्थलगड़ी पूर्णत: सामाजिक और संवैधानिक अभियान है। इस संबंध में जोगी कांग्रेस पूरे मामले की जांच के लिए राज्यपाल और डीजीपी से भी मिलने की तैयारी में है।

यहाँ भी देखे – बड़ी खबर: पत्थरगड़ी मामला सुलझाने SDM ने बुलाई मीटिंग, कलिया गांव में होगी सुलह की पहल, दोनों पक्ष होंगे मौजूद

Back to top button
close