जिला अध्यक्ष सहित जोगी कांग्रेस के 13 नेताओं का इस्तीफा…लोकसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जोगी कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। पार्टी के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। इस बार तो एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जोगी कांग्रेस के नेताओं ने अमित जोगी को पत्र लिखकर अपना त्याग पत्र सौंपा है।
इस्तीफा सौंपने वाले नेताओं बंटी पवार जिला अध्यक्ष रायपुर नगरीय निकाय विभाग, राजेश पटेल मुख्य सलाहकार नगरीय निकाय विभाग रायपुर जिला, निरज वर्मा कार्यकारिणी सदस्य नगरीय निकाय विभाग, सहदेव बघेल उत्तर विधानसभा महामंत्री, रामकुमार शर्मा, रविन्द्र पांडेय, श्याम सुंदर शर्मा, राहुल निर्मलकर, हैदर अली, प्रदीप साहू, सुमित धनकर, इमरान खान, अनीश जॉन है।

इन नेताओं ने पत्र में कहा है कि हम सब अपने व्यक्तिगत कारणों एवं पार्टी के लोकप्रिय नेता नितिन भंसाली के पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की वजह से दुखी हैं। इसी वजह से हम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के समस्त पदों के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
यह भी देखें :





