क्राइमछत्तीसगढ़

घरेलू विवाद के चलते पत्नी की नृशंस हत्या

रायपुर। घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की सोमवार दोपहर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से गांव के ग्रामीण दहशत में है और हर कोई सहमा हुआ है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक अमलेश्वर थाना के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह निवासी लक्ष्मण साहू का अपनी पत्नी गौरी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लक्ष्मण अपना आपा खो बैठा और टंगिया से अपनी पत्नी गौरी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे गौरी का मौके पर ही मौत हो गई। घटना कारण फिलहाल पारिवारिक अनबन और चारित्रिक संदेह को बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यहाँ भी देखे – राजधानी में दिनदहाड़े कट्टा लहराते युवक को पुलिस ने धरदबोचा, देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस जब्त

 

Back to top button
close