Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

गंगरेल से फिर छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, इन रास्तों पर थमे वाहनों के पहिए…

रायपुर। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से जारी लगातार बारिश के बीच जहां गंगरेल बांध के 11 गेटों को खोलकर करीब 1.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो वहीं कई सालों के बाद महानदी अब पूरे उफान पर आ गया है। इससे महानदी के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। रायपुर, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, सारंगढ़ जैसे इलाकों में कई मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
प्रदेश के रायपुर-दुर्ग और बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद गंगरेल बांध पूरी तरह से लबालब हो गई है। इधर बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कल जहां बांध के 8 गेट खोलकर हजारों क्यूसेक पानी रिलीज किया गया था तो वहीं आज भी गंगरेल बांध से 1.30 लाख क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है। बांध से इतनी अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद महानदी और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।

इधर बीती रात भी हुई लगातार बारिश से तथा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद सालों बाद महानदी अपने पूरे उफान पर है। बांध से पानी छोड़े जाने के पूर्व ही महानदी के किनारे बसे जिला मुख्यालयों में अलर्ट जारी कर दिया गया था। इधर महानदी के किनारे बसे महासमुंद, बलौदाबाजार, शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सारंगढ़ जैसे इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इधर लगातार हुई बारिश के बाद जांजगीर-चांपा में महानदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं बलौदाबाजार के एक गांव का सडक़ संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। रिवासरार नामक इस गांव के ग्रामीणों तक नावों के सहारे मदद पहुंचाई जा रही है।
कोल्हान नाले में सडक़ के ऊपर से बह रहा पानी
इधर रायपुर-खरोरा मार्ग में स्थित कोल्हान नाले में भी स्थिति खराब हो गई है। मुख्य मार्ग में स्थित यह नाला भी अपने पूरे उफान पर है। इससे रायपुरा-खरोरा मार्ग में भी आवागमन काफी हद तक बाधित हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से बह रहे पानी को पार कर दूसरी ओर जा रहे हैं।


भाठागांव में युवक बाइक के साथ बहा
इधर रायपुर में हो रही लगातार बारिश के बाद सभी नाले उफान पर आ गए हैं। भाठागांव से खारून नदी महादेवघाट जाने वाले मार्ग में नाले के उफान पर आ जाने से लोगों की आवाजाही थम गई है। आज दोपहर एक युवक बाइक लेकर नाला पार करने का प्रयास करने लगा। लेकिन पानी के तेज बहाव में उसकी बाइक भी जवाब दे गई। बाइक में सवार एक युवक को पुल पर गिर गया तो वहीं बाइक सवार बाइक सहित नाले में बहने लगा। यह देख आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया।

यह भी देखे – गंगरेल बांध लबालब, निरीक्षण करने अचानक पहुंचे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471