ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

दुल्हन को हुआ शक, तो महिलाओं ने दुल्हे से गिनवाय नोट और कैंसल हो गई शादी, जानें पूरी खबर

छपरा के अमनौर में मंदबुद्धि दूल्हा देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया हालांकि वर पक्ष ने दुल्हन को मनाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन तैयार नहीं हुई और बारात वापस लौट गई। बारात दानापुर के हेतनपुर गांव से डोमन छपरा गांव में आई हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक अमनौर हरनारायण पंचायत अविस्थित डोमन छपरा गांव की राधा कुमारी की शादी दानापुर के हेतनपुर गांव के अरविन्द कुमार से तय हुई थी। बताया जाता है कि बारात के पहुंचने के बाद लड़की को भनक लग गई कि लड़का मंदबुद्धि है।

पड़ताल के लिए महिलाओं ने दूल्हे को आंगन में बुलाकर उसके हाथ में नोट थमाकर नोटों की गिनने को कहा, लेकिन दूल्हे के गलत गिनती पर सभी भड़क गए और लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया। दोनों तरफ से मान मनौवल होने लगा। समझौते के बाद भी बात नहीं बनी तो सुबह होते ही दोनों तरफ से मुखिया और सरपंच की उपस्थिति में पंचायत बुलाई गई और वर पक्ष वाले अपना गहना लेकर तिलक के सामान लौटा दिया और बगैर दुल्हन के दूल्हा बैरंग वापस लौट गया। लड़की ने दूसरे दिन रविवार को मढौरा थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव के अजय राय के साथ सात फेरे ले लिए।

यहाँ भी देखे – नई दुल्हन को पहली बार ससुराल ले जाने की बाइक की डिमांड, पूरी नहीं हुई तो उठा लिया यह कदम…

Back to top button
close