Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़दुर्गरायपुर

TWIN CITY में बाइक में मस्ती कर रहे युवा जोड़ों का एक और वीडियो हुआ वायरल, जानें इसके बाद क्या हुआ…

दुर्ग। TWIN CITY के नाम से मशहूर भिलाई-दुर्ग के युवा रूल तोड़ने के मामले में राजधानी के युवाओं को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही बाइक की पेट्रोल टंकी में वाहन चालक युवा के साथ लिपटी हुई युवती का वीडियो जमकर वायरल हुआ और पुलिस ने इस मामले में संबंधित जोड़ों को पकड़कर सबक भी सिखाया था। इसी तरह की मस्ती का एक और वीडियो किसी नागरिक ने खींचकर कमेंट्री करते हुए डाल दिया। यह वीडियो दुर्ग पुलिस को भी भेजा गया। जिसके बाद SP के निर्देश पर संबंधित नम्बरों वाले वाहनों की तलाश शुरू कर दी गई।

 

वायरल वीडियो में एक स्कूटी के पीछे वाली सीट पर लड़की औऱ दूसरी पर लड़का उल्टे होकर बैठे हैं। किसी ने इनका वीडियो बनाकर एसपी अभिषेक पल्लव के पर्सनल मोबाइल नंबर पर भेजा। एसपी ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्कूटी के नंबर के आधार पर चालकों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों स्कूटी पर तीन-तीन हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही युवक और युवतियों को समझाइश देकर रवाना कर दिया।

Back to top button