छत्तीसगढ़

एक नक्सली समर्थक गिरफ्तार, खैरागढ़ इलाके का मामला

राजनादगांव। खैरागढ़ पुलिस ने एक नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नक्सलियों के सामान को ले जाते हुए उक्त नक्सली समर्थक को अरेस्ट किया। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि नक्सली समर्थक अश्वनी वर्मा, महरूमखुर्द द्वारा बाइक से दैनिक उपयोग के सामान पहुंचाया जा रहा था।

आरोपी के पास सेसामान और उसकी लिस्ट बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी द्वारा देवरी इलाके में सक्रिय टाडा एरिया कमेटी, विस्तार प्लाटून 2, 3 और 55 के सदस्यों के दी गई सामान की सूची को पहुंचाते हुए नवागांव के पास गिरफ्तार किया है।

यहाँ भी देखे –  EXCLUSIVE : अभ्यारण से भटका तेंदुआ गांव पहुंचा, रेस्क्यू टीम मेंबर को किया घायल

Back to top button
close