देश -विदेशमनोरंजनवायरल

VIDEO: प्रिया वॉरियर का नया वीडियो, इस बार आंख नहीं बिखेर रही है आवाज का जादू

देश में एक वीडियो के बाद सनशेशन बनने वाली मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरयिर एक बार फिर सोशल मीडिया में धमाल मचा रही है। इंस्टाग्राम में प्रिया का दो वीडियो चल रहा है। जिसमें वह झूमती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में प्रिया झूमती हुई नजर आ रही है। उन्होंने वीडियो में अपनी आवाज से लोगों को लुभा रही है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें प्रिया हवा हवाई गाना गा रही है। बीते दिनों अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां का हवा-हवा रीमेक सांग काफी पॉपुलर हुआ था, उसी को प्रिया गाती दिख रही है।

यहाँ भी देखे – ऐसा स्कूल शायद ही आपने कहीं देखा हो, तो जरूर देखिए…

Back to top button
close