
रायपुर। सेक्स सीडी कांड में रिंकू खनूजा की मौत के बाद सियासत गरम हो गई है। भूपेश बघेल ने गुरुवार को ट्वीट करके सरकार और सीएम पर निशाना साधा था। उसके बाद शाम को कांग्रेस प्रवक्ताओं ने पत्रवार्ता करके मौत को सियासी हत्या बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की है।
शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस ने सीएम रमन सिंह पर निशाना साधाते हुए कहा ट्वीट करते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें सीएम को मुंह बंद किए हुए दिखाया गया है। कांग्रेस का कहना है कि सीएम मौनी बाबा बने हुए है। जारी ट्वीट में लिखा है कि एक मां का रो-रो कर बुरा हाल है, परिजन परेशान हैं। लेकिन इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी सीडी कांड में बात-बात पर प्रतिक्रिया देने वाले रमन सिंह मौनी बाबा बने बैठे हैं…क्यों? किसे बचाने में वे लगे हैं? अपने सहयोगियों को या खुद को?
यह भी देखें : SEX CD कांड: रिंकू खनूजा की हत्या राजनीतिक, भाजपाईयों को बचाने रची गई साजिश