
बलौदाबाजार। देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवा व्यवसायी की मौत हो गयी। वहीं मृतक व्यवसायी के सगे भाई समेत दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा बीएमडब्लू कार की पेड़ में टकराने से हुई है।
मृतक युवा व्यवसायी का नाम गणपत साहू है। मृतक गणपत और सगे भाई राकेश के पिता जुगुत राम साहू शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा और ज्वेलरी कारोबारी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी व्यवसायी गणपत साहू अपने भाई राकेश साहू और दोस्त गजपाल साहू के साथ ज्वेलरी और कपड़े की खरीददारी करके वापस अपने बीएमडब्लू कार से लौट रहे थे। रात 11 बजे के करीब खरोरा पलारी रोड पर गांव भैंसा कर्मा के बीच तेज़ रफ़्तार कार कर पेड़ से टकरा गयी,
इस घटना में गनपत, राकेश और गजपाल तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गणपत साहू की मौत हो गयी, वहीं राकेश और गजपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर हादसे में कार चकनाचूर हो गयी है।
यहाँ भी देखे – भरभराकर ढह गई नवनिर्मित पानी टंकी, 2 मासूमों की मौत, गांव से भागकर थाने पहुंच गए सरपंच-पंच, ग्रामीणों में आक्रोश