
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। यह मुठभेड़ चिंतागुफा थानाक्षेत्र के ताड़मेटला के जंगलों में सीआरपीएफ की कोबरा 201 बटालियन और डीआरजी जवानों की संयुक्त टुकड़ी के बीच हुई। जवानों ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है।
शनिवार को हुई थी मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद फोर्स कैंप नहीं लौटी थी। चिंतलनार में तैनात सीआरपीएफ की कोबरा 201 बटालियन व डीआरजी जवानों की अलग-अलग टुकड़ी ताड़मेटला और इसके आसपास इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी। शाम की फोर्स वापस चिंतलनार लौट रही थी इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।