छत्तीसगढ़

स्वाईन फ्लू से फिर एक मौत…भिलाई के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज…विभाग जारी कर रहा है केवल अपील

रायपुर। स्वाईन फ्लू से भिलाई के राम प्रसाद गुप्ता की देरशाम मौत हो गई। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। दुर्ग-भिलाई में स्वाईन फ्लू से कुछ लोगों की मौत पहले भी हो चुकी हैं। स्वाईन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग केवल अपील ही जारी कर रही हैं।



फ्लू को लेकर विभाग केवल कागजों में दिखाई दे रही हैं। जबकि प्रदेश में स्वाईन फ्लू धीरे-धीरे पैर पसार रही हैं। अधिकांश पीडि़त निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। हांलाकि इसका स्पष्ट आंकड़ा बता पाना मुश्किल हैं। लेकिन दुर्ग-भिलाई में इनकी संख्या में बढ़ोतरी नजर आ रही हैं।

यह भी देखें : सरपंच ज्ञान बाई खुंटे पर जमीन बेचने का आरोप…अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया 

Back to top button
close