
रायपुर। आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों पर नकेल कसने की पुलिस की मुहिम शुरु है। अब राजधानी स्थित समता कालोनी में छापेमारी करके चार खाईवालों को पकड़ा है। पुलिस ने शुक्रवार की रात दबिश दी थी। पुलिस को गिरफ्तार खाईवालों से जानकारी मिली थी कि रामसागरपारा और समता कालोनी में बड़े पैमानें पर सट्टा चल रहा है। इसी आधार पर टीम ने छापा मारा था। चारों खाईवाल मुंबई इंडियन और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर दांव खा रहे थे। इनमें अश्वनी शर्मा, राहुल खंडेलवाल, जय खंडेवलाल और मोहित सुमन शामिल है।
आजाद चौक टीआई के मुताबिक गिरफ्तार सटोरिए दिलीप नागदेव ने पूछताछ में कई सटोरिए को नाम उगले थे। जानकारी के आधार पर पुलिस ने खाईवालों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है। खाईवाल समता कालोनी स्थित एक मकान में कारोबार चला रहे थे। उनके पास से करीब 3 लाख 80 हजार रुपए, लैपटॉप, आठ मोबाइल, और सट्टा-पट्टी बरामद की गई है।
यहाँ भी देखे – आईपीएल में सट्टा, दो और सटोरी धरे गए, नकदी, मोबाइल जब्त