कड़कनाथ मुर्गा-मुर्गी कालिया-सुंदरी की परंपरागत ढंग से शादी, कार्ड भी बांटा गया, ई-रिक्शा में निकली बारात, खूब झूमे लोग, महिला समूह ने रचाया ब्याह

दंतेवाड़ा/रायपुर। दंतेवाड़ा में पूरी परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ कड़कनाथ का ब्याह रचाया जा रहा है। शनिवार को कड़कनाथ एक-दूसरे को जनम-जनम के लिए अपना बना लेंगे। दंतेवाड़ा जिले में मुर्गी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कड़कनाथ की शादी करवाने का विचार आया है। इसके लिए बाकायदा लोगों ने उनकी शादी समारोह के लिए कार्ड छपवाया गया है और लोगों को निमंत्रण भी दिया जा रहा है। जिले में अपने तरह के पहले अनोखे विवाह में शामिल होने के लिए शासन, प्रशासन के नुमाइंदों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शिरकत की।
समूह की महिलाओं के मुताबिक दुर्लभ प्रजाति कड़कनाथ को सहेजने का संदेश देने के लिए कालिया और सुंदरी के विवाह समारोह का आयोजन हो रहा है, ये दोनों कड़कनाथ प्रजाति की उन्नत किस्म के नर-मादा हैं, गुरुवार को मंडपाच्छादन के साथ रस्मों की शुरुआत हुई थी। इस आयोजन में कड़कनाथ के उत्पादन से जुड़े किसानों के परिवार के साथ, जनप्रतिनिधि, अफसरों के साथ आमजन भी शामिल होंगे।
यहाँ भी देखे – भारत में पाकिस्तानी लड़की स्वच्छता मिशन की ब्रांड एंबेसडर, मच गया बवाल