कोहरे का असर…रायपुर की 12 फ्लाइटें हुई प्रभावित…कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही…

रायपुर। बैमौसम बारिश के बाद अब सर्द हवाओं के साथ छाए घने कोहरे ने हवाई, रेल एवं सड़क मार्ग को खासा प्रभावित किया है। प्रदेश में घने कोहरे की वजह से बुधवार को राजधानी रायपुर से दूसरे राज्यों में जाने एवं आनी वाली दर्जनभर फ्लाइट प्रभावित हुई, वहीं लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। इसके अलावा कोहरे के कारण सड़कों पर भी गाडिय़ों का आवागमन कुछ घंटे प्रभावित रहा।
छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद यहां सर्द हवाएं चलने के साथ तापमान में भारी गिरावट आ गया है, जिसके चलते आज तड़के से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा कई घंटों तक छाया रहा। घने कोहरे के कारण रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की दर्जन भर फ्लाइटें प्रभावित रहीं।
कोहरा इतना अधिक था कि दूसरे राज्यों से रायपुर आने वाली फ्लाइटों में एक भी सुबह 10 बजे तक रायपुर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई, वहीं रायपुर से भी एक भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई। इस तरह कोहरे के कारण रायपुर की प्रभावित हुई दर्जभर फ्लाइट में क्रमश: एयरइंडिया की 1, जेट की 2 एवं इंडिगो की करीब 9 फ्लाईटे प्रभावित हुई।
इधर फ्लाइट के साथ-साथ आंध्रप्रदेश और ओडिशा होकर छत्तीसगढ़ आने एवं छग से होकर जाने वाली लंबी दूरी की ट्र्रेनों में भी कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही है। वहीं छग प्रदेश में कोहरे के कारण तड़के 5 बजे से लेकर सुबह करीब 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। घना कोहरा छाये रहने के कारण सड़कों पर आवागमन भी कई घंटे प्रभावित रहा।
यह भी देखें : VIDEO : ग्राउंड पर भिड़े ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा, एक-दूसरे को उंगली दिखाकर किया ऐसा