Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फिर से टोटल लॉकडाउन की मांग… कई जनप्रतिनिधियों के साथ इस राज्यसभा सांसद ने भी बताया जरुरी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए टोटल लॉकडाउन की मांग बढ़ रही है। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी फिर से लॉकडाउन को जरुरी बताया है।

हालांकि राज्य में कम्यूनिटी स्प्रेड की संभावना कम जताई गई है। हालांकि छाया वर्मा ने दूसरे राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर बताया है। लोगों के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने भी फिर से लॉकडाउन करने के पक्ष में अपनी सहमति जताई है।



पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक टोटल लॉकडाउन की मांग की है। बाकी दिन 12 घंटे मार्केट खोलने की बात कही गई है।

अंबिकापुर मेयर अजय तिर्की ने भी लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि 15 से 20 दिनों लॉकडाउन फिर से किया जाए। कोरोना की चेन तोड़ने में इसे सहायक बताया गया है।

Back to top button
close