छत्तीसगढ़

फेसबुक से दोस्ती, फिर फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर युवती से ब्लैकमेलिंग

रायपुर। ओडिशा से आकर रायपुर में जॉब करने वाली एक युवती को फेसबुक में दोस्ती कर अपने सहयोगियों के माध्यम से अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने वाले पांच लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: ओडिशा निवासी 25 वर्षीया प्रार्थीया वर्तमान में गुरू गोविंद नगर पंडरी में रहकर यहां जॉब करती है। घटना दिनांक 01 मार्च से 4 मई के मध्य प्रार्थीया का फेसबुक में गुजरात निवासी आरोपी आदित्य प्रताप सिंह राजपूत से दोस्ती हुई। दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही और दोनों एक -दूसरे को पसंद करने लगे। इस बीच आरोपी आदित्य ने प्रार्थीया को बताया कि उसे बे्रन ट्यूमर हो गया है और ऑपरेशन के लिए उसे आर्थिक मदद की जरूरत है। आरोपी की बातों में आकर प्रार्थीया आर्थिक मदद करने को तैयार हो गई।

इसके बाद आरोपी आदित्य ने आलिया सिंह राजपूत नामक एक युवती का बैंक एकाउंट नंबर दिया और बताया कि वह उसकी करीबी है, लिहाजा वह आलिया के एकाउंट में पैसे डाल दे। प्रार्थीया ने ऐसा ही किया। इधर दोनों के बीच रिश्ते काफी आगे बढ़ गए थे। इसी बीच आलिया ने प्रार्थीया को मैसेज किया कि उसने आदित्य का अपहरण करवा दिया है, इस काम में उसके दोस्त रवि कुमार, कानू भाई भगेला और निमेष निवासी गांधी नगर गुजरात ने साथ दिया है। आलिया ने मैसेज में धमकी दी कि यदि प्रार्थीया आदित्य को जिंदा देखना चाहती है तो वह उसके एकाउंट में और पैसे भेजे। यदि वह पैसे नहीं भेेजेगी तो वह आदित्य को मरवा देगी साथ ही वह प्रार्थीया की अश्लील तस्वीर जो कि आदित्य के मोबाइल में है, उसे वायरल कर देगी। लगातार धमकी से डरी हुई प्रार्थीया ने मामले की जानकारी अपने अंकल को दी और इसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

यहाँ भी देखे –  जिसका हो चुका हो अंतिम संस्कार, जब वो लौट आए घर तो….

Back to top button
close