छत्तीसगढ़

8 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक देवांगन के नेतृत्व में प्रदर्शन, आश्वासन के बाद चक्काजाम स्थगित

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। अपनी मांगों को लेकर विधायक श्री देवांगन ने चक्काजाम करने का ऐलान किया था। इसके तहत अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार गौरव पथ पर चक्काजाम करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम स्थगित कर दिया गया।


विधायक द्वारा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांग की गई थी। इन मांगों में नगर की पाइप लाइन विस्तार कार्य की धीमी गति, इसके लिए सड़कों की खुदाई कर उन्हें बिना आवश्यक मरम्मत के छोड़ दिया गया, पेयजल व सफाई समस्या का स्थाई समाधान नहीं किए जाने, वहीं गौरवपथ में संचालित देशी मदिरा दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किए जाने, चांपा आरओबी निर्माण कार्य और रामबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य की धीमी गति को बढ़ाए जाने जैसे मांगें शामिल है।

यहाँ भी देखे – ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत, चक्काजाम

Back to top button
close