छत्तीसगढ़

बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जगदलपुर। बस्तर ब्लाक मुख्यालय से पांच किमी दूर स्थित ग्राम परचनपाल नेशनल हाइवे 30 पर बीती रात करीबन 8 बजे हीरो होण्डा स्पलेंडर बाइक सवार होकर तीन युवक परचनपाल से गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के चालक ने इनकी बाइक सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और सबसे पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल रेफर कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी है।

Back to top button