छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से

रायपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छग उच्च न्यायालय बिलासपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से प्रारंभ हो रहे है। अवकाश के दौरान आपातकालीन एवं शासन के महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई वेकेंशन जज द्वारा की जाएगी। वहीं अन्य कामकाज अवकाश के चलते नहीं होगा।

उच्च न्यायालय रजिस्ट्री विभाग के अशोक महिपाल से मिली जानकारी के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश सामान्यत: 15 जून तक रहता है। लेकिन इस बार 16 ,17 जून शनिवार रविवार अवकाश होने के कारण उच्च न्यायालय का विधिवत कामकाज एवं मामलों की रोस्टर सूची के अनुसार सुनवाई सोमवार 18 जून से होगी।

यहाँ भी देखे –  पर्यटकों में बढ़ा गंगरेल का आकर्षण, गोवा सा होने लगा अहसास

Back to top button
close