खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासत
EXCLUSIVE: 12 मई से विकास यात्रा, रोड मैप तैयार, देखें पूरी सूची

रायपुर। सीएम रमन सिंह 12 मई से विकास यात्रा पर राज्यभर का दौरा करने वाले हैं। वे इसकी शुरुआत दंतेवाड़ा से करेंगे। सबसे पहले वे 12 मई को दंतेवाड़ा जाएंगे वहा से बड़ेकिपाल, लोकापाल, केशलूर फिर जगदपुर पहुचेंगे। ऐसे ही 13 मई को जगदलपुर से दोरनापाल, बस्तर, भानपुरी, कोंडागांव, बनियागांव और दहीकोंगा जाएंगे। सीएम को 15 मई तक दौरा कार्यक्रम अभी तय किया गया है।
यहाँ भी देखे – BREAKING: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद केयूर भूषण का निधन