क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: किशोरी को रखा अपने साथ फिर छोड़कर भाग गया, गिरफ्तार

चंद्रकांत पारगीर, बैकुठपुर/रायपुर। मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत चनवारीडांड़ के ग्राम मौहरी निवासी घनश्याम मिश्रा रायपुर में जाकर रह रहा था। उसने मनेन्द्रगढ़ में रहने वाली एक किशोरी को 14 फरवरी को रायपुर बुलाकर कर अपने पास रख लिया था। जब आरोपी किशोरी को छोड़ कर भाग गया तो पीडि़ता ने सिमतरा थाने जाकर अपनी आप बीती बताई तो किशोरी को बाल गृह रायपुर भेज दिया गया था।

वही मनेन्द्रगढ़ थाने में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज थी। बाल गृह से थाने में सूचना दी गई जिस पर पुलिस बाल गृह जाकर किशोरी को मनेन्द्रगढ़ लाई मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपरहण, बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यहाँ भी देखे – ट्रेन की बोगी नं-4, सीट नंबर-41, सूटकेश में मिला महिला-बच्ची का शव

Back to top button