खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़
EXCLUSIVE: नक्सलियों ने लगाए बैनर, कहा 40 साथी मारे गए, अब लेंगे बदला

बीजापुर। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के संबंध में आज माओवादियों ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बैनर टांग यह ऐलान किया है कि उनके 40 साथी मारे गए है। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वे इसका बदला लेंगे। उन्होंने इस बैनर के जरिए संकेत दिए है कि गढ़चिरौली में तरह से कार्रवाई करते हुए हमारे साथियों को मारा गया है।
उसका बदला जरुर लेंगे। यह बैनर गढ़चिरौली इलाके में सक्रिय विभाग ने लगाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते पुलिस और केंद्रीय टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मौत के घाट उतारा था।
यहाँ भी देखे – सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ मे एक नक्सली को मार गिराया