मजदूरों से भरा ट्रेक्टर पलटा, 10 घायल, 4 गंभीर

बेमेतरा। जिले के ग्राम बालसमुंद के पास गुरुवार को मजदूरों से भरा ट्रेक्टर पलट गया। घटना मेंं चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर भैसा गांव के निवासी हैं। उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायल सभी लोग मजदूरी करने के लिए बाल समुंद गांव गए थे। वहां से ट्रेक्टर में सवार होकर लौट रहे थे। इसी बीच सड़क के बीचों बीच अचानक आई गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक मारा तो ट्रेक्टर पलट गई। ट्रेक्टर में कुल बीस लोग सवार थे।
ट्रेक्टर पलटने से चालक सुनील राजपूत उम्र 28 वर्ष, जागौती बाई 45 वषर्, पति जयसिंग, रेवती पति कोमल निर्मलकर, 25 वर्ष, गुलापा राजपूत पति भरत राजपूत व अंजू निर्मलकर 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रायपुर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए रेफर किया गया है। वहीं ट्रेक्टर में सवार 6 अन्य मजदूरों को भी चोट आई है। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यहाँ भी देखे – बेमौसम आंधी-बारिश ने कई राज्यों में बरपाया कहर, 21 मौतें, चार धाम यात्रा रोकी गई