Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज आंधी-तूफान के चलते कई विशाल वृक्ष गिरे, घंटों बंद रहा छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश रास्ता

रायपुर। आज तड़के बलरामपुर जिले में आयी आंधी ने जमकर कहर मचाया। आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में विशाल वृक्ष गिरे गये तो कहीं विद्युत पोल को भी क्षति पहुंची। वाड्रफनगर में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने विशाल वृक्ष धराशाही हो गया जिसके कारण छग से उत्तरप्रदेश बनारस जाने वाला यह मार्ग कई घंटे बाधित रहा।
आज तड़के मौसम अचानक खराब हो गया ओर तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी ने नगर में खूब तबाही मचाही। इस आंधी से कई विशाल वृक्ष धराशाही हो गए। जिसके कारण जिले से अन्य राज्य को जाने वाले मुख्य मार्ग बाधित हो गए। छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश बनारस जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाड्रफनगर के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने एक विशाल साल वृक्ष के गिर जाने से यात्री बसें, ट्रकों और छोटे वाहनों की लम्बी कतारे लग गई।

वहीं मध्यप्रदेश बैढऩ मार्ग में भी गैस गोदाम के सामने विशाल बहेरा का पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर पड़ा, जिससे यहाँ भी वाहनों की लम्बी कतार घण्टो लगी रही। इस आंधी में वाड्रफनगर तहसीलदार के सरकारी आवास के सामने गेट पर बहरे का पेड़ गिरने से गेट पूरी तरह बन्द है। वहीं ग्राम गोंदला में एक ठाकुर परिवार के घर का छज्जा उड़ गया। सीमेंट सीट से मोटी बल्लियों के सहारे छाए कच्चे मकान का छज्जा तो उड़ा ही वहीं मिट्टी की दीवार भी फट गई।

 यहाँ भी देखे – बेमौसम आंधी-बारिश ने कई राज्यों में बरपाया कहर, 21 मौतें, चार धाम यात्रा रोकी गई

Back to top button
close