सरकार को जगाने इस राज्य के किसानों ने किया एक जून से गांव बंद का ऐलान, रोकेंगे सब्जी, दूध, फल की सप्लाई

नई दिल्ली। चंडीगढ़ में किसान नेताओं ने 1 से 10 जून तक अपने गांव को सील करने और गांव से बाहर शहर में कोई भी सामान जैसे कि सब्जियां, फल और दूध ना भेजने का ऐलान किया है। चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई किसान संगठनों से जुड़े किसान नेता और एग्रीकल्चरल एक्टिविस्ट देवेंद्र शर्मा की अगुवाई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि 1 जून से लेकर 10 जून तक गांव को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा और किसी को भी गांव से बाहर सामान सप्लाई करने की परमिशन नहीं दी जाएगी।
साथ ही जब तक कोई बहुत ही जरूरी काम नहीं होगा किसान और उनके परिवार भी गांव के अंदर ही रहेंगे और वो भी शहरों की तरफ नहीं आएंगे। इन किसान नेताओं का कहना है कि पिछले लंबे वक्त से स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने और किसानों की आमदनी को बेहतर करवाने के लिए सरकार से लगातार गुहार लगाते रहे हैं और कई तरह के आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने इन किसानों की सुध नहीं ली है. ऐसे में किसान इस तरह का आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं।
यहाँ भी देखे – बेमौसम आंधी-बारिश ने कई राज्यों में बरपाया कहर, 21 मौतें, चार धाम यात्रा रोकी गई