देश -विदेशवायरल

हवा में प्लेन, दम घुट रहा था, खोल दिया इमरजेंसी गेट और फिर…

बीजिंग। चीन में विमान से उतरने का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को घुटन महसूस हुई तो उसनी ताजी हवा खाने के लिए इमरजेंसी गेट ही खोल दिया। जिसके बाद पूरे विमान में अफरा-तफरी मच गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने दी पेपर डॉट सीएन की रिपोर्ट के हवाले से खबर दी कि चेन नाम का व्यक्ति दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन के मियानयांग हवाईअड्डे पर विमान से उतरने का इंतजार कर रहा था।

ताजी हवा पाने के लिए उसने खिड़की के एक हैंडल को खींच दिया। यह हैंडल आपातकालीन द्वार से जुड़ा था। इससे न केवल आपातकालीन द्वार खुल गया बल्कि एस्केप स्लाइड भी खुल गई। हालांकि 25 वर्षीय चेन का कहना है कि उसे नहीं पता था कि वह आपातकालीन द्वार है। उसने कहा, विमान में बहुत गर्मी थी, दम घुट रहा था। मेरे पीछे एक खिड़की का हैंडल था जिसे मैंने खींचा लेकिन इससे दरवाजा खुल गया और मैं डर गया।

यहाँ भी देखे – मोबाइल यूजर्स के लिए ये है अच्छी खबर… जरूर पढ़ें

Back to top button