छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: महिला विधायक और उनके पति निकले कोरोना संक्रमित, शपथ ग्रहण समारोह में हुए थे शामिल…

रायगढ़। सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े व उनके पति गनपत जांगड़े भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। निकाय चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों का सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह था। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही उनकी सेहत बिगड़ गई और सुरक्षागत कारणों की वजह से कोरोना जांच करवाने पर संक्रमित मिले। इस शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय विधायक के साथ-साथ अन्य नेता व अधिकारी कर्मचारियों से लेकर नेताओं के समर्थक व आम जनता भी शामिल थे।

उस समारोह के बाद विधायक के पाजिटिव आते ही हड़कंप मच गया है। सोमवार के स्वास्थ्य विभाग मेडिकल बुलेटिन में सबसे अधिक सारंगढ़ के लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अब विधायक वं उनके पति के कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रैकिंग करना स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसे सारंगढ के साथ-साथ जिला मुख्यालय के लोगों के लिए मुसीबत बनना तय माना जा रहा है। बहरहाल जिले में 346 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471