Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कार रोक कर दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट, राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद!

रायपुर :- राजधानी रायपुर में सोमवार को एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने शहरवासियों को हिला कर रख दिया। पंडरी के कापा फाटक इलाके में अज्ञात बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक बोरवेल कारोबारी से 15 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान लूट लिया। घटना इतनी तेज और योजनाबद्ध तरीके से हुई कि पीड़ित को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, बोरवेल व्यवसायी चिराग जैन सोमवार दोपहर अपने ऑफिस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर आए और रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। जैसे ही चिराग ने गाड़ी रोकी, लुटेरों ने चाकू और पिस्टल दिखाकर उन्हें डराया और उनके पास रखी नकदी, सोने-चांदी की अंगूठी व चैन छीन ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी कुछ ही सेकंड में फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मोवा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी गई और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को शक है कि लुटेरों को कारोबारी की दिनचर्या और नकदी ले जाने की जानकारी पहले से थी, जिससे यह वारदात पूर्व नियोजित लग रही है।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि राजधानी में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंडरी का कापा फाटक इलाका WRS और कोल डिपो जाने का मुख्य मार्ग है,जहां रोजाना सैकड़ों कर्मचारी और व्यापारी गुजरते हैं। अब लोगों को इस मार्ग पर आने-जाने में डर सताने लगा है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच की विशेष टीम इस केस की जांच में जुटी है दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अपराधियों के हौसले राजधानी में कितने बुलंद हैं। तो सवाल उठता है कि आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471