छत्तीसगढ़

एक महिला नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने वारंटी महिला नक्सली कडय़ामी दसरी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर जिला बल व सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी इस इलाके में निकली थी। जैसे ही जवानों की टीम तालनार, कोडोली के आगे बढ़ी तो उन्हें देख एक महिला भागने की कोशिश करने लगी। जवानों ने भी घेराबंदी कर महिला को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने नक्सलियों से संपर्क होने की बात मानी।

यहाँ भी देखे – नक्सलियों ने फूंके दो वाहन

Back to top button
close