देश -विदेशसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING: पंजाब के पठानकोट से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी शर्मा ने दर्ज की जीत…

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. यहां की पठानकोट सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अश्विनी शर्मा को जीत मिली है. पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अश्विनी शर्मा को 42787 वोट मिले हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार अमित विज 35159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि आमम आदमी पार्टी को विभूती शर्मा 31149 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस साल हुए चुनाव में इस सीट पर रिकॉर्ड 73.82 फीसदी लोगों ने मतदान किया है.

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमित विज ने जीत हासिल की थी. पठानकोट सीट पंजाब के पठानकोट जिले और माझा क्षेत्र में पड़ती है. यह गुरदासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. परिसीमन आयोग की 2008 की रिपोर्ट के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में अनुसूचित जाति की जनसंख्या करीब 19.95 फीसदी.

भारत में 2011 में हुई जनगणना के अनुसार जिले का अनुमानित साक्षरता स्तर 79.95 फीसदी है. इस साल के चुनाव में यहां योग्य मतदाताओं की कुल संख्या 152519 थी. जिसमें 73,081 पुरुष, 79,433 महिलाओं और 5 थर्ड जेंडर के लोग शामिल हैं. लिंगानुपात की बात करें, तो यहां 1000 पुरुष मतदाताओं पर 1087 महिला मतदाता हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471